Kathua Jammu & Kashmir Terrorist Attack: जम्मू कश्मीर में 3 दिन में 3 हमले हुए

Kathua Jammu & Kashmir Terrorist Attack: जम्मू कश्मीर में 3 दिन में 3 हमले हुए।

• जम्मू कश्मीर में हुए 3 दिन में 3 अलग अलग हमले जिसकी वजह से शहर में भाग दौड़ का माहोल बना सबसे पहले हमला हुआ Reasi में जिसके बाद से शहर में सिक्योरिटी को बढ़ा दिया गया हाल ही डोडा डिस्ट्रिक्ट में देश की आर्मी फोर्स और टेररिस्ट्स के बीच हुई गोली बारी, सिक्योरिटी फोर्सेज को एक और मिशन के लिए जारी कर दिया गया है माना जा रहा है के जो आतंकी हमले में शामिल थे वह सईदा सुखाल विलेज कठुआ डिस्ट्रिक्ट में छुपे हुए है।

• यह घटनाएं तब हुई जब शहर में सिक्योरिटी बधाई जा रही थी, बस से जाते हुए पिलग्रिम्स पे हमला किया गया जब वह रविवार को बस से शिव खोड़ी टेंपल से रियासी के कतरा के लिए जा रहे थे।

• 2 दिन पहले रियासी में हुए आतंकवादी हमले में 9 लोगो की जान गई साथ ही 41 लोग घायल हुए जिसकी वजह से देश भर में हलचल का माहोल है साथ ही सोशल मीडिया पर ट्रेंड हो रहा है यह टैग “All Eyes On Reasi” जिसके जरिए से लोग अपना दुख और गुस्सा दिखा रहे है।

• यह ऐसा दूसरा हमला है जिसमे पिलग्रिक्स को टारगेट किया गया, इससे पहले जुलाई 2017 में अमरनाथ से जाति हुई बस को कश्मीर के अनंतनाग डिस्ट्रिक्ट में आतंकवादियों ने अपने शिकार बनाया जिसमे 7 लोगो ने अपनी जान गवाई थी और साथ ही में 19 लोग घायल हुए थे।

Kathua Jammu & Kashmir Terrorist Attack: जम्मू कश्मीर में 3 दिन में 3 हमले हुए

कठुआ डिस्ट्रिक्ट जम्मू कश्मीर:

• एक पाकिस्तानी टेररिस्ट जो की शक के दायरे में था उसको अल्ट्रास हमले के बाद सिक्योरिटी फोर्सेज ने मंगलवार को इंटरनेशनल बॉर्डर (IB) के पास मार गिराया और इसे के साथ दूसरे हमलावर टेररिस्ट को सिक्योरिटी फोर्स ने कठुआ डिस्ट्रिक्ट में मारा।

• ऑफिकेल्स के दूसरा कहा गया है के मंगलवार की रात को चैटरगाला एरिया के साथ साथ भदरवाह पठानकोट रोड के चेकप्वाइंट पर टेररिस्ट और 4 राष्ट्रीय राइफल संग पुलिस के बीच हुई खुल्ले में गोलीबारी।

• पुलिस के द्वारा यह खबर मिली है के CRPF की सहायता से वह पूरे एरिया की खोज घर घर जाके की जा रही है।

• पुलिस के स्टेटमेंट द्वारा पता चला की आतंकवादियों ने घर घर जाके पानी मांगा जिससे वहां के वासियों की घबराहट बढ़ी जिसके बाद आतंकवादियों ने बंदूक से गोली चलाई जिसके कारण एक व्यक्ति घायल हुआ।

• ADGP ने कहा के एक आतंकवादी ने बॉम्ब फेकने की कोशिश भी करी थी लेकिन इसके गोली से मार गिराया साथ ही में जो दूसरा आतंकवादी है उसके बारे में कहा जा रहा है के वो विलेज में ही छुपा हुआ है।

• रियासी हमले के बाद जम्मू कश्मीर की पुलिस ने टेररिस्ट का एक स्केच जारी किया और कहा के इसके बारे में जो भी जानकारी देगा उसको दिया जाएगा 20 लाख रुपए का इनाम।

Kathua Jammu & Kashmir Terrorist Attack: जम्मू कश्मीर में 3 दिन में 3 हमले हुए


आज का सोने का भाव जानने के लिए इस लिंक पे क्लिक कीजिए

https://www.indtimes.in/gold-price-today-in-hindi-2/


चंडीगढ़ में दी गई बॉम्ब धमाके की धमकी जानने के लिए नीचे दी गई लिंक पे जाएं

https://www.indtimes.in/chandigarh-mental-health-institute-bomb-threat-in-hindi/

Leave a Comment