चंडीगढ़ मेंटल हेल्थ इंस्टीट्यूट को बम से उड़ाने की धमकि : ईमेल के जरिए कहा कुछ ही देर में उड़ा देंगे

चंडीगढ़ मेंटल हेल्थ इंस्टीट्यूट को बम से उड़ाने की धमकि :

चंडीगढ़ के मानसिक स्वास्थ्य संस्थान को ईमेल के जरिए मिली धमकि, ईमेल के जरिए कहा कि अस्पताल को उड़ा देंगे, मेंटल हेल्थ इंस्टीट्यूट 32 सेक्टर में है, चंडीगढ़ मेंटल हेल्थ इंस्टीट्यूट को सुबह 9 बजे धमकी भरा ईमेल मिला चंडीगढ़ पुलिस बम स्क्वायड मौके पर मौजूद है इंस्टिट्यूट में करीब 100 मरीज और डॉक्टर की मौजूदगी थी धमकी मिलने के बाद मेंटल हेल्थ इंस्टीट्यूट को पूरी तरह से खाली कराया गया है।

चंडीगढ़ मेंटल हेल्थ इंस्टीट्यूट को बम से उड़ाने की धमकि
चंडीगढ़ मेंटल हेल्थ इंस्टीट्यूट को बम से उड़ाने की धमकि

 

‘Adam Lanza’  एडम लैंजा यूजर के द्वारा necronecro93@gmail.com से भेजे गए ईमेल के जरूर कहा गया है,“मानसिक स्वास्थ्य संस्थान के अंदर एक बम रखा गया है और यह जल्द ही फट जाएगा, और सभी लोगो की मोत हो जायेगी। ईमेल में यह भी कहा गया है कि इस कृत्य के पीछे ‘टेरराइजर्स111’ नामक समूह का हाथ है। चंडीगढ़ मेंटल हेल्थ इंस्टीट्यूट को धमकी ऐसे दिन आई है जब राष्ट्रीय रेल संग्रहालय सहित दिल्ली के कई संग्रहालय को बम की धमकी के ईमेल मिले

धमकी की पुष्टि चंडीगढ़ पुलिस उपाधीक्षक दक्षिण दलबीर सिंह ने की https://www.ndtv.com/cities/chandigarh-mental-health-lnstitute-gets-bomb-threat-turns-out-to-be-hoax-5874020 और कहा की ये मेल चंडीगढ़ मेंटल हेल्थ इंस्टीट्यूट की आधिकारिक ईमेल आईडी पर सुबह 9.30 बजे के करीब भेजा गया था।

अधिकारियों के जरिए बताया गया है कि पुलिस, बम निरोधक दस्ता, डॉग स्क्वायड और अग्निशामक सेवा के कर्मचारी मेंटल हेल्थ इंस्टीट्यूट पोहोच गए हैं पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर दी है और बम निरोधक दस्ते ने तलाशी शुरू कर दी है।

(MHI) एमएचआई की उप चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अपराजिता लोवाना ने बताया कि धमकी सुबह करीब 9.30 बजे मिली, जिसके बाद करीब 15 मरीजों और छात्रों को दूसरे विंग में पहुंचाया गया।

चंडीगढ़ की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कंवरदीप कौर ने बताया कि मेल जीमेल आईडी के जरिए भेजा गया था। कथित तौर पर मेल भेजने वाले व्यक्ति ने पहले भी देश भर में इसी तरह के धमकी भरे ईमेल भेजे हैं।

पुलिस ने बताया है कि ये एक फर्जी मेल लग रहा है।

12th जून का सोने का भाव जानने के लिए लिंक पर क्लिक करें

https://www.indtimes.in/gold-price-today-in-hindi-2/

Leave a Comment