Kangana Ranaut Slapped By CISF Constable | कंगना को CISF कार्यकर्ता ने मारा थप्पड़

Kangana Ranaut Slapped By CISF Constable | कंगना को CISF कार्यकर्ता ने मारा थप्पड़।

कंगना राणावत एक बॉलीवुड की अभिनेत्री है जो की कही प्रकार की फिल्म में काम कर चुकी है और वह बीजेपी (BJP) की कैंडिडेट भी है जिन्होंने हाल ही में लोकसभा चुनाव में Vikram Aditya Singh को 74755 वोट्स की बढ़त से हराते हुए हिमाचल प्रदेश मंडी की सीट पे अपनी जीत दर्ज की।

हाल ही में हिमाचल प्रदेश के शहर मंडी से BJP की तरफ से सीट जीती कंगना राणावत को एक Central industrial security force (CISF) कांस्टेबल ने एयरपोर्ट पे मारा थप्पड़।

Kangana Ranaut Slapped By CISF Constable | कंगना को CISF कार्यकर्ता ने मारा थप्पड़

6 जून 2024 को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पे कंगना राणावत को थप्पड़ मरने वाली Central industrial security force (CISF) महिला कांस्टेबल का नाम है कुलविंदर कौर।

कुलविंदर कौर से कंगना राणावत को थप्पड़ मरने की वजह पूछे जाने पर कुलविंदर कौर ने कहा कि वह कंगना पे इस बात से भड़की हुई थी जब फार्मर्स का प्रोटेस्ट चल रहा था तब कंगना राणावत का एक स्टेटमेंट आया था जिसमे कंगना ने कहा था कि “यह जो फार्मर्स/किसान यह बैठे है धरने पर वो सिर 100 रुपए के लिए बैठे है” इस स्टेटमेंट से भड़की हुई कुलविंदर कौर ने कहा कि वह प्रोटेस्ट में मेरी मां भी शामिल थी।

Kangana Ranaut Slapped By CISF Constable | कंगना को CISF कार्यकर्ता ने मारा थप्पड़

इस घटना के कुछ ही समय बाद एक्ट्रेस कंगना राणावत ने अपने सोशल मीडिया (X) पे एक वीडियो अपलोड करते हुए कुछ ऐसा कहा – “नमस्ते दोस्तो मुझे बोहोत ज्यादा फोन कॉल्स आ रहे मीडिया से और मेरे शुभ चिंतकों के भी सबसे पहले में कहना चाहती हू के में पूरी तरह से सुरक्षित हू। आज चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर को हादसा हुआ वह सिक्योरिटी चेक के साथ में हुआ वहां पे में सिक्योरिटी चेक करके जैसे ही निकली तो दूसरे केबिन में जो महिला थी जो की सुरक्षा कर्मचारी थी Central industrial security force (CISF) की उन्होंने मुझे अपने पास से गुजरने का इंतजार किया जैसे ही में पास गई तो साइड से आके उन्होंने मुझे मेरे फेस पर हिट किया और गालियां देने लगी और फिर मेने जब उनको पूछा के उन्होंने इसे क्यों किया तो उन्होंने कहा के वो फार्मर्स (किसान) प्रोटेस्ट को सपोर्ट करती है”

Kangana Ranaut Slapped By CISF Constable | कंगना को CISF कार्यकर्ता ने मारा थप्पड़

कंगना राणावत ने अपनी वीडियो के आखिर में कहा की में सेफ हू लेकिन में यह कहना चाहती हू कि जो आतंकवाद और उग्रवाद पंजाब में बढ़ रहा है हम उसको कैसे हैंडल करेंगे।

इस हादसे के बाद CISF कांस्टेबल कुलविंदर कौर को CISF की तरफ से सस्पेंड कर दिया गया है और साथ में कुलविंदर कौर पे एक कंप्लेंट भी दर्ज की गई है जिसकी जांच शुरू हो चुकी है।

कुलविंदर कौर जिन्होंने कंगना राणावत को थप्पड़ मारा उनके भाई ने बयान दिया की वह और उनका परिवार कुलविंदर कौर के समर्थन में है।

कुलविंदर कौर की मां फार्म लॉ के विरुद्ध उस प्रोटेस्ट का हिस्सा थी और उनका भाई फार्म के एक लीडर है।

Leave a Comment