The truth of snake bite 6 times : 6 बार सांप के काटने के जहरीले दावे की हकीकत

यूपी के फ़तेहपुर में रहने वाले 24 साल के विकास का कहना था कि उसे 34 दिन मैं 6 बार सांप के काटने का मामला कुछ दिनों से बहुत सुरखियों में हैं।

युवक का कहना था कि वो सांप से बचने के लिए उसकी मोसी के घर भी चला गया लेकिन सांप ने उसका पिछा ना छोड़ा और उसकी मोसी के घर पर भी उसको सांप ने काटा इस बात से युवक और परिजन बहुत चिंतित थे।

The truth of snake bite 6 times : 6 बार सांप के काटने के जहरीले दावे की हकीकत
The truth of snake bite 6 times : 6 बार सांप के काटने के जहरीले दावे की हकीकत

 

युवक ने इस मामले में एक और नई बात का खुलासा किया था के सांप उसके सपने में आया था और सांप ने सपने में कहा था कि वी उसे 3 बार और डसेगा और चिंता की बात ये है कि 8 बार तक वो बच जाएगा लेकिन 9वीं बार सांप के डसने के बाद वो मर जाएगा।

उत्तर प्रदेश के फ़तेहपुर के युवक को सांप के काटने के ज़हरीले दावे की हकीकत की पोल खुल गई सांप के काटने का मामला कई दिनों से सुरखियों में बना हुआ है युवक का दावा था कि उसको 6 बार सांप ने काटा।

किया है हकीकत :

यूपी के फ़तेहपुर के युवक को 34 दिनों में 6 बार सांप के काटने की घाटना तेजी से सबका ध्यान अपनी तरफ खींच रही है, ये मामले की जांच में वन विभाग के साथ स्वस्थ विभाग की टीम मामले की हकीकत को जानने में लग गई मामले की जांच में सामने आया के युवक के सारे दावे फर्जी हैं और युवाक स्नेक फोबिया का शिकार बन गया है इस मामले में स्वस्थ विभाग का कहना है कि युवक मनोरोगी हैं और स्नेक फोबिया का शिकार हैं।

स्नेक फोबिया का शिकार हैं युवक : स्वास्थ्य विभाग

स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि युवक सांप के डर का शिकार है और 6 बार सांप के काटने की बात फर्जी है डॉक्टर का कहना है कि सांप फोबिया की वजह से युवक 6 बार सांप के काटने का दावा कर रहा है जंच के दोरान ये बात सामने आई है कि युवक को सांप ने बस एक ही बार काटा है और 5 बार सांप के काटने की बात फ़र्ज़ी हैं।

Leave a Comment